नई दिल्ली:
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) सीना तानकर वतन वापसी की. नीले कोट और सफेद शर्ट में अभिनंदन बहादुर जाबांज की तरह देश की धरती पर कदम रखा. आज रात 9.21 बजे अभिनंदन अटारी बाघा बॉर्डर पहुंचे. इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से कागजी कार्रवाई पूरी हुई. अटारी-वाघा बॉर्डर पर मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया. अटारी बॉर्डर पर थल सेना, वायुसेना के अलावा बीएसएफ के जवान और अधिकारी भी तैनात हैं. भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने अभिनंदन को रिसीव किया. इसके अलावा ही भारतीय पायलट अभिनंदन का परिवार भी सीमा पर मौजूद हैं !


No comments:
Post a Comment