दिल्ली से पटना आ रही पूर्वा एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की दी धमकी… - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 8 March 2019

demo-image

दिल्ली से पटना आ रही पूर्वा एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की दी धमकी…

दिल्ली से पटना आ रही पूर्वा एक्सप्रेस को बम से किसी ने उड़ाने की धमकी दी। गुरुवार को करीब नौ बजे जीआरपी कंट्रोल रूम में किसी ने मोबाइल से कॉल कर कहा कि पूर्वा एक्सप्रेस में बम रखा है। ट्रेन को बम से उड़ा दिया जाएगा। यह सूचना मिलने के बाद रेल अधिकारियों से लेकर रेल पुलिस की नींद उड़ गई।
IMG_20190308_135918



दानापुर से जब ट्रेन गुजरी तो इससे पहले ही आरपीएफ व जीआरपी की टीम चार स्निफर डॉग व बम निरोधी दस्ता के साथ पहुंच गई। ट्रेन करीब पौन ग्यारह बजे पटना जंक्शन पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही पुलिस ने ट्रेन की बोगी की तलाशी शुरू कर दी। इंजन से लेकर सभी बोगियों की तलाशी ली गई। ट्रेन के छत की भी जांच की गई।


सभी बाेगियों में स्निफर डॉग ओर बम निरोधी दस्ता को ले जाया गया। हरेक बोगी के बाथरूम, दो बोगियों को जोड़ने वाली जगह, पैंट्री कार, एसी बोगी तक की तलाशी हुई। तलाशी के लिए करीब करीब आधे घंटे तक ट्रेन को पटना जंक्शन पर रोककर रखा गया। ट्रेन में कहीं कुछ नहीं मिला। उसके बाद ट्रेन को पटना जंक्शन से रवाना किया गया। दानापुर रेल मंडल के वरीय कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्रा, पटना आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वी. कुमार, जीआरपी थानेदार रवि प्रकाश के साथ पांच दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी पटना जंक्शन पर पहुंचकर पूर्वा एक्सप्रेस के आने का इंतजार कर रहे थे।

जैसे ही ट्रेन पहुंची, इंजन से लेकर पिछले बोगी तक चेकिंग हुई। ऐसा होता देख, ट्रेन में सवार यात्री सहम गए। उन्हें डर सताने लगा कि इस ट्रेन में कोई संदिग्ध व्यक्ति सवार है या कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक पदार्थ रखा है। पूछने पर पुलिस ने कहा कि माॅकड्रिल कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *