नसेरी दूल्हे को दुल्हन ने मारी लात, जूता चप्पल का जयमाला पहनाकर बारात किया वापस - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 8 March 2019

demo-image

नसेरी दूल्हे को दुल्हन ने मारी लात, जूता चप्पल का जयमाला पहनाकर बारात किया वापस


बिहार के मधुबनी जिले में शादी बनी चर्चा का विषय
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के पड़वापचहर गांव में नशेड़ी दूल्हे को दुल्हन और उसके परिजनों ने लात-घूंसों से किया पिटाई, जूते की माला पहनाकर बारात किया वापस, क्षेत्र में चर्चा का विषय बना

FB_IMG_1552057026043



 यह घटना मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के पड़वापचहर गांव का. जहाँ रंजीत कुमार कामत की शादी खुटौना नवटोली की लड़की से पक्की हुई थी. धूमधाम से बरात निकली, लड़के के दोस्त शराब पीकर खूब नाचे. दूल्हा बेचारा चुपचाप देखता रहा. वरमाला का कार्यक्रम भी निपट गया.अब दूल्हे का सब्र का बाँध टूट गया और वो मामा के लड़के के साथ जाकर छककर शराब पिया और विवाह मंडप पर आ गया और मंडप पर ही एक बियर की मांग कर दिया. फिर क्या था दुल्हन, दुर्गा और काली माता बन गई और अपने भाई-बंधुओं के साथ दूल्हे राजा की लात घूसों से पिटाई करते हुए, वरमाला को नोचकर फेंक दिया और ''जूतामाला'' पहना दिया. साथ ही चेहरे पर कालिख पोत कर विवाह मंडप से भगा दिया.
FB_IMG_1552057022639

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *