उम्र छिपाकर परीक्षा देने के मामले में जब टॉपर की हुई थी गिरफ्तारी - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 30 March 2019

demo-image

उम्र छिपाकर परीक्षा देने के मामले में जब टॉपर की हुई थी गिरफ्तारी

बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट 2019 (Bihar Board 12th Result 2019) का रिजल्ट आज यानि 30 मार्च को जारी किया जाएगा. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्‍ट एक साथ जारी होंगे. बिहार बोर्ड इंटर मूल्यांकन दो मार्च से शुरू हुआ था. पहली बार मार्च में नतीजे जारी हो रहे हैं.

बिहार में साल 2017 में हुए बोर्ड परीक्षा टॉपर घोटाले को लेकर खासा चर्चा में रहा. 2017 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में उम्रदराज टॉपर की कहानी ने फिर से पूरे परीक्षा सिस्टम की कलई खोल दी. बोर्ड की ओर परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक में फुलप्रूफ व्यवस्था का दावा किया गया था लेकिन नतीजे सामने आये तो सारे दावे खोखले निकले. तब टॉपर रहे गणेश कुमार पर परीक्षा के दौरान नकल करके पास होने और अपनी उम्र छिपाने का आरोप लगाया गया था.
images%252846%2529

इंटर आर्ट्स टॉपर के फर्जी निकलने के बाद बोर्ड की किरकिरी हुई थी जिसके बाद बोर्ड की ओर से सख्त कदम उठाते हुए पहले उसका रिजल्ट निलंबित किया गया, फिर रद्द किया गया और नेहा कुमारी को आर्ट्स का टॉपर घोषित किया गया.

गणेश का मामला सामने आने के बाद बिहार बोर्ड ने रिजल्ट घोषणा के चार दिन बाद ही उसका रिजल्ट निलंबित कर दिया था. गणेश पर आरोप था कि उसने उम्र छिपाकर परीक्षा दी थी. इस फर्जीवाड़े के आरोप में उस पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी और जांच में सामने आया था कि उसने 42 की उम्र में एग्जाम दिया. गणेश ने भी माना था कि उसकी उम्र सरकारी नौकरी लायक नहीं थी, इसलिए उसने उम्र कम करने के लिए ये परीक्षा दी थी. गणेश ने इंटर की परीक्षा में 18 साल कम उम्र दिखाकर फॉर्म भरा था. मामला सामने आने के बाद बोर्ड की जमकर फजीहत हुई थी और एक साथ कई सवाल खड़े हुए थे.
images%252847%2529

Input - news 18

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *