ट्रैक्टर से दबकर 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 5 April 2019

demo-image

ट्रैक्टर से दबकर 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई


.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjkz5WLKgOs40rf3DJIv2BZGZP4uvtu7VSUpyQv3HlrnKIqNqujnUtNpefEasBDug6V1E6gkTgGO81Ua0-6os8Q3rdMDZmK-1yBgi3Egi9AMaWY5aKSF2cj5UYsEIa8gK7oxxmf0Ylqh9Hx/
बेतिया मझौलिया। बरात जब द्वार पर लग ही रही थी तभी ऐसा हादसा हुआ की ट्रैक्टर से दबकर 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई  इस घटना को लेकर बरात मातम में तब्दील हो गया। यह घटना मझौलिया गांव की बताई जा रही है। बता दें कि गुरुवार की रात करीब दस बजे मझौलिया गांव के नसीम आलम के घर सुगौली थाना क्षेत्र के धनौली गांव बरात  आई हुई थी ।इस बरात में मझौलिया पंचायत के सतभीड़वा गांव के कुरैश आलम के 10 वर्षीय पुत्र शाहनवाज हुसैन ट्रैक्टर से दबकर मर गया। बता दें कि कुरैश के साढू के घर पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली थाना के धनई गांव से बरात आयी थी जिसमे उसका पुत्र शहनवाज भी आया था।शहनवाज अपने मौसेरे भाई के शादी में शिरकत करने अपने पिता के साथ आया था।गुरुवार की रात जैसे ही बरात अभी लग ही रही थी तभी तेज रफ्तार से आ रही गन्ने लदे ट्रेक्टर के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी पर ग्रामीण शहनवाज को लेकर हॉस्पिटल गये पर उसे डॉक्टर की टीम ने मृत घोषित कर दी।



गन्ना लद्दा ट्रेक्टर जो कि मझौलिया चीनी मिल में ईख गिराने आ रहा था उसी के चपेट में आने से यह घटना घटित हो गयी।इस घटना से बरात की रौनक ही चली गई सभी लोग मातम मनाने लगे। ग्रामीण लोग शाहनवाज को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद बरात मातम में तब्दील हो गया आनन फानन में शादी कराई गयी।इधर मृतक के घर जैसी ही यह सूचना गयी उसकी माँ,भाई एवं बहनों का रोते रोते बूरा हाल हो गया,आसपास के लोग एकत्रित होकर मृतक छात्र शहनवाज के परिवार को सान्तवना देकर चुप कराते रहे।शहनवाज पिपरा स्थित आर एल स्कूल का प्रथम वर्ग का छात्र था।कुरैश आलम के दो पुत्रों में शहनवाज छोटा था।इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली मौके पर पहुचकर ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है।इधर शहनवाज के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये नही भेजा एवं शव को दफना दिया।ग्रामीणों को कहना है कि आपसी रजामंदी के चलते शव को दफना दिया गया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया गया है पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई आवेदन नही दिया गया है।

मुज़फ़्फ़रपुर मे बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण मिस्त्री की मौत..
.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhPYnLb90eSVxdlNQoppIrVPdPY7KeW53vuUxp8TqfoL07VlTswowvrCf5TDeocWuhkbB8MDx3f-bu7hoiiqY2Sb9cnDdij0Y5ussMZ62rOcTmp0uhxkEtnUbytRHEGmz3WH0Lu4jgGl1XX/

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *