वर्षों से बंद पड़ा है, होमियो अस्पताल। - NNB LIVE

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 5 April 2019

वर्षों से बंद पड़ा है, होमियो अस्पताल।

।।पवन कुमार मिश्रा, पत्रकार की रिपोर्ट।।


ढाका/ढाका प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय उर्दू खैरवा चौक नजदीक के जिला परिषद का होमियो अस्पताल विगत कई वर्षों से बंद पड़ा है। बंद पड़े दो कमरे का यह अस्पताल बिल्कुल विरान होकर खंडहर में तब्दील हो गया है। स्थानीय निवासी मो० अबुलैश ने बताया कि इस अस्पताल में मेरे पूर्वज इलाज कराए हुए हैं। करीब दस वर्षों से यहां से चिकित्सक व कर्मी सेवानिवृत्त हो गए। तब से यह अस्पताल बंद पड़ा हुआ हैं। एक समय था। जब दूर-दूर से बीमार मरीज यहां इलाज कराने आते थे। साथ-साथ इस पूरे क्षेत्र के लोग को यहां बेहतर इलाज की सुविधा मिलती थी। बंद पड़े इस अस्पताल का सुध लेने वाला ना कोई विभाग है। और ना कोई जनप्रतिनिधि। वहीं इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्षा प्रियंका जायसवाल ने बताया कि अस्पताल के चाहार दीवारो के लिए मापी कराई गई है। तथा अस्पताल में इलाज के लिए चिकित्सकों की व्यवस्था की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages