दूध लाने गए 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, तनाव - NNB LIVE

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 16 April 2019

दूध लाने गए 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, तनाव

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी महेश राय के 20 वर्षीय पुत्र मिंटू कुमार की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी। मंगलवार की सुबह उसका शव भंवरूपुर कब्रिस्तान के पास मिला। उसके कनपट्टी में एक गोली मारी गई है। शव मिलने की सूचना के बाद से पूरे मोहनपुर क्षेत्र में तनाव फैल गया है। अभी तक ग्रामीणों ने शव को उठने नहीं दिया है।



घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह करीब चार बजे पिता ने मिंटू को पैसे देकर दूध लाने के लिए भेजा था। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने खोज शुरू कर दी। इस बीच कब्रिस्तान के पास शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग कई तरह की आशंका जता रहे थे। अभी पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। मिंटू सप्ताह भर पूर्व ही दिल्ली से आया था। वह वहां पढ़ाई करता था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages