मुजफ्फरपुर पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे ऑटो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए आज पूरे जिले के कई थानों के इलाके में बिना परमिट के या अवैध रूप से चल रहे हैं ऑटो वालों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें जप्त कर लिया है प्रकाश कागजातों की मांग की गई है।
इस सम्बंध में मुजफ्फरपुर एसएसपी मनोज कुमार ने बताया “60 फीसदी ऑटो अपनी मर्ज़ी से अनाधिकार शहर में प्रवेश कर जाते है जिसके कारण शहर की व्यवस्था चरमरा जाती है , यह संदेश साफ हो जाए की शहर की व्यवस्था बनाए रखने के लिए केवल पर्मिट प्राप्त ऑटो हो शहर में सवारी ढोये, हाँ रिज़र्व ऑटो इमर्जेन्सी में आ सकता है किंतु नोर्मल सवारी शहर में न उठाए, ट्राफ़िक टीम अब लगातार अवैध पर्मिट वाले ऑटो पर करवाई करेगी।”
गौरतलब है कि विगत पिछले कुछ वर्षों में शहर में ऑटो की भारी संख्या में तादाद बढ़ी है जिससे एक ओर लोगों को यह सुविधा भी प्राप्त हुई कि हर 2 मिनट 5 मिनट के बाद शहर में विभिन्न इलाकों को जाने के लिए आपको यातायात के लिए ऑटो उपलब्ध हो जाते हैं वहीं दूसरी ओर इतनी बड़ी संख्या में ऑटो के चलने के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा जाती है जिसकी वजह से आए दिन लोगों को जाम की समस्या से सामना करना पड़ता है।
No comments:
Post a Comment