सड़क किनारे बैठे 8 लोगो को ट्रक ने रौंदा, गुस्से मे लोगो ने किया सड़क जाम - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 6 April 2019

demo-image

सड़क किनारे बैठे 8 लोगो को ट्रक ने रौंदा, गुस्से मे लोगो ने किया सड़क जाम

बेगूसराय में बड़ा हादसा हुई है। झाेपड़ी में तेज रफ्तार ट्रक घुस गया। इसमें मरनेवालों की संख्‍या बढ़कर आठ हो गई है। पहले छह लोगों के मरने की सूचना आ रही थी। घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें एक बच्‍ची भी शामिल है। हादसा मुफसिल थाना क्षेत्र के नवटाेलिया कोरिया में एसएच 55 के किनारे हुआ है। उस समय झोपड़ी में 10 से 12 लोग ताश खेल रहे थे। तभी ट्रक उस झोपड़ी में घुस गया। लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया है। मौके पर बेगूसराय के डीएम व एसपी पहुंच लोगों को समझा बुझा जाम हंगामा करवाया हैं। वहीं मृतकों की पहचान हो गई है।
Screenshot_2019-04-06-06-07-59-779_com.facebook.katana

घटना की जानकारी मिलते ही लोगाें की भीड़ जुट गई है। बताया जाता है कि लोगों को निकालने के लिए ट्रक को गड्ढे में पलटा गया। इसके बाद लोगों को बाहर निकाला जा सका। निकाले गए लोगों में आठ लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं तीन लोग जख्‍मी हो गए हैं। उन्‍हें स्‍थानीय अस्‍पताल ले जाया गया है। बताया जाता है कि उन तीनों की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों में एक बच्‍ची ज्‍योति कुमारी है, जो वहां पर ताश का खेल देख रही थी। प्रशासन के लाेग भी मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके में घटना को लेकर हाहाकार मच गया है।
Screenshot_2019-04-06-06-05-38-912_com.facebook.katana
उधर घटना को लेकर स्‍थानीय लोग काफी गुस्‍से में हैं। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया है। प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं। लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मौके पर बेगूसराय के डीएम राहुल कुमार और एसपी अवकाश कुमार भी पहुंच गए हैं। सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया जा रहा है, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं है।
Screenshot_2019-04-06-05-57-33-102_com.facebook.katana
ट्रैक्टर से दबकर 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई
मृतकों के नाम

आशो साह

केशो साह

किशन महतो

भोला पंडित

बैजनाथ साह

शंकर सहनी

शीतल सहनी

कृष्‍णनंदन महतो

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *