मुज़फ़्फ़रपुर सुर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से रोहुआ राजाराम (करोड़ी टोला) स्थित "अभिनव निःशुल्क शिक्षा केन्द्र" के बच्चों एवं महिलाओं के बीच ट्रस्ट की महिला मंच की संयोजिका मुमताज खातुन के द्वारा आज 07/04/2019 को कपड़ा वितरण किया गया
इस अवसर पर अनिल कुमार अनल, मो.अली जौहर सिद्दीकी, मो.जफर, मुकेश कुमार,मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, प्रदीप राय, अरुण राय, शोभा, सुनैना देवी एवं निशा कुमारी आदि लोगों ने सहयोग किया।
बच्चे एवं महिलाएं कपड़ा पा कर बहुत खुश हुए और बच्चों ने मन लगा कर पढ़ने का भी संकल्प लिया।
इस बेहतरीन न्यूज के लिए हम और हमारी पूरी टीम आपकी दिल से आभार वयक्त करती है
ReplyDeleteसुर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट आपको धन्यवाद देती है।
आपके इस न्यूज़ से लाखों लोगों को जागरूक होने में मदद मिलेगा और हमलोगों से जुड़ेंगे।
मैं मोहम्मद अली जौहर सिद्दिकी और अनिल कुमार अनल आपके सुक्रगुजार है।
सिद्दिकी 9386594882
अनल 9835599611
Suryee Devi Memorial Trust
BMP 6
Malighat Road
Muzaffarpur, Bihar, India