राजू शर्मा की रिपोर्ट

रविवार के दिन स्थनीय ग्लोबल क्लासेज इंस्टीट्यूट के व्यवस्थापक डब्लू कुमार ने कोचिंग से अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं में सबसे अधिक अंक सुरभि कुमारी 422 अंक लाने पर उसे बधाई दी और आई एस अधिकारी बनने की तमन्ना पर कहा कि परिश्रम करने से सुरभि कुमारी साधारण परिवार से आने के बाद भी प्रखंड टॉपर की है। वही 18 छात्र छात्रा प्रथम स्थान 8 छात्र छात्रा द्वितीय स्थान लाने पर सभी छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस मौके पर कोचिंग के शिक्षक सुरेंद्र कुशवाहा एवं अभिभावकों में लाल बाबू प्रसाद चौरसिया डॉ एस टी न बी सुमन पांडे कैप्टन राज नंदन सिंह अभिमानू होटल वाला आदि उपस्थित थे ।
रविवार के दिन स्थनीय ग्लोबल क्लासेज इंस्टीट्यूट के व्यवस्थापक डब्लू कुमार ने कोचिंग से अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं में सबसे अधिक अंक सुरभि कुमारी 422 अंक लाने पर उसे बधाई दी और आई एस अधिकारी बनने की तमन्ना पर कहा कि परिश्रम करने से सुरभि कुमारी साधारण परिवार से आने के बाद भी प्रखंड टॉपर की है। वही 18 छात्र छात्रा प्रथम स्थान 8 छात्र छात्रा द्वितीय स्थान लाने पर सभी छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस मौके पर कोचिंग के शिक्षक सुरेंद्र कुशवाहा एवं अभिभावकों में लाल बाबू प्रसाद चौरसिया डॉ एस टी न बी सुमन पांडे कैप्टन राज नंदन सिंह अभिमानू होटल वाला आदि उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment