मुज़फ़्फ़रपुर के करजा में ‘दोस्त’ ने ही कर दी बेरहमी से ‘पिट-पिटकर’ हत्या, - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 6 April 2019

demo-image

मुज़फ़्फ़रपुर के करजा में ‘दोस्त’ ने ही कर दी बेरहमी से ‘पिट-पिटकर’ हत्या,

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के  करजा थाना क्षेत्र के रक्सा गांव के पश्चिमी टोला में एक व्यक्ति की बीती रात पिट पिट कर हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान रक्सा दक्षिण टोला के निवासी मदन सहनी के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बीती रात आरोपित लखन सहनी ने मदन सहनी को घर से बुलाकर ले गया था।
IMG_20190406_145327


वहीं दोनों के बीच काफी दोस्ती थी लेकिन विगत कुछ दिनों से जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 85 हजार रुपए लिए थे और लौटाने में आनाकानी कर रहा था, जिसको लेकर मनमुटाव था।

वहीं आरोपितों ने अपने पक्ष में बताया कि मृतक मदन सहनी उनके घर में गलत नियत से घुसा और उनकी दोनों पुतोह से छेड़छाड़ करने लगा जिसके बाद उन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।
IMG_20190406_145400

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को लखन सहनी के आंगन से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
वहीं पुलिस ने आरोपित लखन सहनी, उसकी पत्नी एवं दोनों पुतोह को गिरफ्तार कर लिया है।
12 वर्षीय किशोरी को जिंदा जलाया, अधजली लाश बरामद
IMG_20190406_145239

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *