NNB,LIVE,BIHAR ,के लिए कुमार गौरव की रिपोर्टिंग

सिकरहना । रविवार से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान व 12 मई को होने वाली मतदान प्रतिशत बढाने हेतु यूनिसेफ के बी एम सी के प्रयास से मध्य विद्यालय बालक ,ढाका के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली शनिवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अताउर्रहमान के नेतृत्व में निकाली गयी। "दो बुंद दवा ,पोलियो हुया हवा। " एवं 'आधी रोटी खाऐंगे , मतदान देने जाऐंगे "। सहित कई नारों के साथ छात्रों ने विद्यालय से गांधी चौक होते शहर के मुख्य मार्ग होकर रैली निकाल विभिन्न नारों का उद् घोष करते हुये लोगो को जागरूक किया ।रैली मे छात्रों के अलावे यूनिसेफ के बी एम सी भागेश्वर चौधरी, विद्यालय के शिक्षक रवि शंकर राय,भाग्य नारायण राय,ब्रजेश कुमार, राजेश कुमार ,अनील कुमार शर्मा, टोला सेवक प्रमोद कुमार, चन्देश्वर राम आदी उपस्थित थे।

सिकरहना । रविवार से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान व 12 मई को होने वाली मतदान प्रतिशत बढाने हेतु यूनिसेफ के बी एम सी के प्रयास से मध्य विद्यालय बालक ,ढाका के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली शनिवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अताउर्रहमान के नेतृत्व में निकाली गयी। "दो बुंद दवा ,पोलियो हुया हवा। " एवं 'आधी रोटी खाऐंगे , मतदान देने जाऐंगे "। सहित कई नारों के साथ छात्रों ने विद्यालय से गांधी चौक होते शहर के मुख्य मार्ग होकर रैली निकाल विभिन्न नारों का उद् घोष करते हुये लोगो को जागरूक किया ।रैली मे छात्रों के अलावे यूनिसेफ के बी एम सी भागेश्वर चौधरी, विद्यालय के शिक्षक रवि शंकर राय,भाग्य नारायण राय,ब्रजेश कुमार, राजेश कुमार ,अनील कुमार शर्मा, टोला सेवक प्रमोद कुमार, चन्देश्वर राम आदी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment