पटना जंक्शन पर अब से कुछ देर पहले ब्लास्ट हुआ है. जिसके कारण स्टेशन कैंपस में मौजूद पैसेंजर्स के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई है. मरने वाले का नाम हरेंद्र सिंह है. जो पटना में पौधा संरक्षण विभाग में गार्ड था. ब्लास्ट ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के अचानक फटने से हुआ है. ब्लास्ट होने के चंद मिनटों के अंदर में ही रेल पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई.
आपको बता दें कि ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का ब्लास्ट पटना जंक्शन के करबिगहिया साइड वाले सर्कुलेटिंग एरिया में हुआ है. रेल पुलिस की जांच में जो बात सामने आई है, उसके अनुसार पौधा संरक्षण विभाग के जॉइंट डायरेक्टर राजीव कुमार अपनी सरकारी सूमो गाड़ी से पटना जंक्शन आये थे. मीठापुर स्थित सरकारी ऑफिस से ही गाड़ी के अंदर ऑक्सीजन गैस से भरा हुआ दो सिलेंडर लाया गया था.
गार्ड हरेंद्र सूमो से सिलेंडर को उतार रहा था. ट्रेन से सिलेंडर को सिमुतला ले जाना था. लेकिन सूमो से उतारने के क्रम में सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिसमें हरेंद्र के शरीर का कमर से नीचे का हिस्सा बुरी प्रभावित हो गया. इलाज के लिए उसे रेलवे हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
Input: before print
आपको बता दें कि ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का ब्लास्ट पटना जंक्शन के करबिगहिया साइड वाले सर्कुलेटिंग एरिया में हुआ है. रेल पुलिस की जांच में जो बात सामने आई है, उसके अनुसार पौधा संरक्षण विभाग के जॉइंट डायरेक्टर राजीव कुमार अपनी सरकारी सूमो गाड़ी से पटना जंक्शन आये थे. मीठापुर स्थित सरकारी ऑफिस से ही गाड़ी के अंदर ऑक्सीजन गैस से भरा हुआ दो सिलेंडर लाया गया था.
गार्ड हरेंद्र सूमो से सिलेंडर को उतार रहा था. ट्रेन से सिलेंडर को सिमुतला ले जाना था. लेकिन सूमो से उतारने के क्रम में सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिसमें हरेंद्र के शरीर का कमर से नीचे का हिस्सा बुरी प्रभावित हो गया. इलाज के लिए उसे रेलवे हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
Input: before print
No comments:
Post a Comment