कुमार गौरव की रिपोर्टिंग

आज दिनांक 10/04/2019 रोज बुधवार को शिक्षा दीप कोचिंग संस्थान बिशुनपुर में मैट्रिक परीक्षा में पास छात्र छात्राओं को जदयू नेता रामपुकार सिन्हा के द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बिपिन कुमार मुखिया दयानंदराम रौशन सर, संजीत सर,चंदन सर,कुंदन सर,चंदन झा,रंजेश सिन्हा, मनोज सर,उपश्थित थे जिसमें 432 अंक लाने वाले छात्र नीतीश कुमार निराला सहित मधु कुमार,राहुल कुमार,अर्जुन कुमार,सुंदरम कुमार, अंजली कुमारी, रोशनी कुमारी,दीपू कुमार,सहित अनेक छात्रों को डायरी यवं कलम दे कर समानित किया गया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई मंच संचालन चंदन कुमार तथा अध्यक्षता रौशन सर ने किया

आज दिनांक 10/04/2019 रोज बुधवार को शिक्षा दीप कोचिंग संस्थान बिशुनपुर में मैट्रिक परीक्षा में पास छात्र छात्राओं को जदयू नेता रामपुकार सिन्हा के द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बिपिन कुमार मुखिया दयानंदराम रौशन सर, संजीत सर,चंदन सर,कुंदन सर,चंदन झा,रंजेश सिन्हा, मनोज सर,उपश्थित थे जिसमें 432 अंक लाने वाले छात्र नीतीश कुमार निराला सहित मधु कुमार,राहुल कुमार,अर्जुन कुमार,सुंदरम कुमार, अंजली कुमारी, रोशनी कुमारी,दीपू कुमार,सहित अनेक छात्रों को डायरी यवं कलम दे कर समानित किया गया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई मंच संचालन चंदन कुमार तथा अध्यक्षता रौशन सर ने किया
No comments:
Post a Comment