मुज़फ़्फ़रपुर| घटना रेडियम कंपनी के कलेक्शन एजेंट "जय शंकर सिंह" के साथ हुई है जहां लूट में असफल अपराधियों ने उनके पाव में गोली मार दी और फरार हो गए।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर नगर डीएसपी, सदर थानेदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू किया।
फुटेज में उजले अपाची पर सवार तीन युवक दिखे जिन्होंने धक्का मारा था।
पीड़ित ने बताया कि वे कैश कलेक्शन कर जा रहे थे और उनके पास तकरीबन 2 लाख 12 हजार रूपए थे, बीबीगंज के माई स्थान के समीप पीछे से 1 बाइक पर सवार 3 अपराधी आए और उन्हें रोकने की कोशिश की तथा उनकी बाइक की चाभी निकाल ली, लूट की योजना को भांपते हुए उन्होंने बाइक छोड़ पैदल ही दौर कर शोर मचाते हुए बगल के आरा मिल की ओर भागे, लूट को असफल होता देख अपराधियों ने उनके पाव में गोली मार दी।
वहीं शोर एवं गोली की आवाज सुन मिल कर्मी दौड़ते हुए जय शंकर के पास पहुंचे और आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, घायल कर्मी जय शंकर सिंह कुढ़नी थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी है।
No comments:
Post a Comment