मुज़फ्फरपुर मे बाइक रोक कर लूट की घटना को अंजाम देने में विफल होने पर मार दी गोली, - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 April 2019

demo-image

मुज़फ्फरपुर मे बाइक रोक कर लूट की घटना को अंजाम देने में विफल होने पर मार दी गोली,


मुज़फ़्फ़रपुर| घटना रेडियम कंपनी के कलेक्शन एजेंट "जय शंकर सिंह" के साथ हुई है जहां लूट में असफल अपराधियों ने उनके पाव में गोली मार दी और फरार हो गए।
IMG-20190415-WA0030
वहीं घटना की सूचना मिलने पर नगर डीएसपी, सदर थानेदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू किया।
फुटेज में उजले अपाची पर सवार तीन युवक दिखे जिन्होंने धक्का मारा था।
IMG-20190415-WA0029
पीड़ित ने बताया कि वे कैश कलेक्शन कर जा रहे थे और उनके पास तकरीबन 2 लाख 12 हजार रूपए थे, बीबीगंज के माई स्थान के समीप पीछे से 1 बाइक पर सवार 3 अपराधी आए और उन्हें रोकने की कोशिश की तथा उनकी बाइक की चाभी निकाल ली, लूट की योजना को भांपते हुए उन्होंने बाइक छोड़ पैदल ही दौर कर शोर मचाते हुए बगल के आरा मिल की ओर भागे, लूट को असफल होता देख अपराधियों ने उनके पाव में गोली मार दी।
IMG-20190415-WA0028
वहीं शोर एवं गोली की आवाज सुन मिल कर्मी दौड़ते हुए जय शंकर के पास पहुंचे और आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, घायल कर्मी जय शंकर सिंह कुढ़नी थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *