चैत्र नवरात्रि के अवसर कुमारी कन्या का निकाली गई कलश यात्रा.. - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 11 April 2019

demo-image

चैत्र नवरात्रि के अवसर कुमारी कन्या का निकाली गई कलश यात्रा..

राजा कुमार साह  की रिपोर्ट

.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjXBA5oEg7OFqLTF4bEWL96jeBkxrLy1KrAegFT2ePlV_jybpAimfJNSg95_mQ_40ZL8zPN_Xy7h5CEim7GkDgDO6khTKAFvHWwFyI7vqRsesmGY4q8FV6fMWqrZCHqkDgLsvCdOTezXva9/
चैत्र नवरात्रि के अवसर प्रखण्ड के पचपकडी माई स्थान पर आयोजित मां दुर्गा की पूजा के लिए आज कुमारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली और बांगमति नदी से पवित्र जल लाया । इसी जल से मां भगवती की पूजा-अर्चना की जाती है । यह कलश यात्रा सुबह नौ बजे पचपकडी माई स्थान से शुरू हुई और तीन किलोमीटर की पदयात्रा कर देवापुर गांव स्थित लाल बकेया और बांगमति नदी के संगम स्थल से पवित्र जल लाया गया ।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में कुमारी कन्याओं के अलावा स्थानीय नागरिक व पूजा समिति के पदाधिकारी  मौजूद थे । ज्ञात हो कि वर्ष 2017में नवरात्रि की पूजा की शुरुआत की गयी थी। इस वर्ष माई स्थान दुर्गा  पूजा समिति, पचपकडी  के पदाधिकारियों में संरक्षक संजय ठाकुर,  अध्यक्ष रामाशंकर महाजन, संयोजक अनिल मिश्र (यजमान),उपाध्यक्ष शिवजी प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश चौधरी, उप कोषाध्यक्ष विनित महाजन, सचिव पप्पू ठाकुर, उप सचिव मुकुल झा,  कार्यकारिणी सदस्य मोहन महतो, निजामुद्दीन, पवन राम आदि बनाए गए हैं ।इस कलश जलबोझी यात्रा में उपरोक्त समिति के पदाधिकारियों  के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक  मौजूद थे । इस बार भी पूजा में मेला आयोजित है तथा सप्तमी से दसमी तक सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *