भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले में गुरुवार दोपहर करंट लगने से भाई-बहन की मौत हो गई। घटना इशाकचक थाना क्षेत्र के पूरब टोला इलाके की है। मृतक की पहचान मोहम्मद परवेज के बेटे उमर खली(10) और बेटी बेबी लाडली(20) के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लाडली रस्सी पर कपड़ा सुखने डाल रही थी। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। बहन को तड़पता देख भाई कमरे से बाहर निकला और बहन को बचाने के चक्कर में वह भी करंट के चपेट में आ गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि बेबी शादीशुदा और उसकी एक साल की छोटी बेटी भी है। बेबी बुधवार को दिल्ली से भागलपुर आई थी। बेबी के पिता मो. परवेज आम के खेत में रखवाली करते हैं और मां पड़ोस के घर में काम करती है। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही इशाकचक थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Input-Bhasker

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लाडली रस्सी पर कपड़ा सुखने डाल रही थी। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। बहन को तड़पता देख भाई कमरे से बाहर निकला और बहन को बचाने के चक्कर में वह भी करंट के चपेट में आ गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि बेबी शादीशुदा और उसकी एक साल की छोटी बेटी भी है। बेबी बुधवार को दिल्ली से भागलपुर आई थी। बेबी के पिता मो. परवेज आम के खेत में रखवाली करते हैं और मां पड़ोस के घर में काम करती है। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही इशाकचक थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Input-Bhasker
No comments:
Post a Comment