बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने तेज प्रताप यादव से भावुक अपील की है. राबड़ी देवी ने कहा कि, 'बहुत हुआ, लौट आओ बेटा'.
बता दें, तेज प्रताप यादव पिछले कुछ महीनों से अपने परिवार के साथ न रहकर, पटना में ही अलग रह रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने तलाक की अर्जी डालने के बाद अपने पिता लालू प्रसाद यादव से रांची जेल में मुलाकात की थी. इसके बाद से वह अपने घर नहीं लौटे हैं.

दोनों बेटों में कोई मतभेद नहीं
राबड़ी देवी ने मीडिया में आ रहीं उन तमाम खबरों को खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था कि तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच मतभेद हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि कुछ लोग "निजी स्वार्थ" को लेकर उनके परिवार में फूट पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
राबड़ी ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को लेकर कहा, "कुछ लोग मेरे बेटे को उकसाने और गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. यह संभव है कि वो हमारे प्रतिद्वंद्वी, बीजेपी और जेडीयू के लोग हैं."
न आरजेडी टूटेगी, न घर: राबड़ी
तेजस्वी यादव और तेज प्रताप में किसी प्रकार के विवाद से इंकार करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि आरजेडी और उनका घर टूटने वाला नहीं है. राबड़ी ने दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप में किसी तरह के विवाद से इंकार करते हुए कहा कि दोनों भाइयों में बातचीत होती है. दोनों एक-दूसरे की बात मानते हैं.
राबड़ी ने दावा किया, "जल्द ही तेज प्रताप घर वापस आ जाएगा. फिलहाल वह सरकारी आवास में रहते हैं. तेज प्रताप को विरोधी लोग भड़का रहे हैं."
लालू प्रसाद के जेल में रहने के विषय में चर्चा करते हुए राबड़ी ने कहा कि बिहार के लोगों को उनकी कमी खलती है.

तेज प्रताप के बगावती तेवर बरकरार
विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में सीट बंटवारे से नाराज बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. तेज प्रताप ने कहा, "तेजस्वी उनके अर्जुन हैं. तेजस्वी गलत लोगों से घिरे हुए हैं. इन्हीं लोगों ने टिकट बांटने का भी काम किया है."
उन्होंने कहा, "तेजस्वी अपने आस-पास के गलत लोगों से घिरे हुए हैं, जिनके विषय में सभी जानते हैं. मेरी बात न तो माता जी (राबड़ी देवी) से हुई है और न ही अपने छोटे भाई से. अब मेरा 'सुदर्शन चक्र' चलेगा और दुश्मन धराशायी होंगे."
No comments:
Post a Comment