मुज़फ्फरपुर पुलिस ने पूरे गिरोह को किया पर्दाफाश…कोल्डड्रिंक में नशा पिलाकर लुटा था पिकअप - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 13 April 2019

demo-image

मुज़फ्फरपुर पुलिस ने पूरे गिरोह को किया पर्दाफाश…कोल्डड्रिंक में नशा पिलाकर लुटा था पिकअप

आपको बता दे की विगत 11 अप्रैल को एनएच 77 किनारे एक नशाखुरानी गिरोह का शिकार एक व्यक्ति फकुली ओपी को मिला जिसे इलाज हेतु तुर्की पीएचसी में भर्ती कराया गया।
IMG-20190413-WA0061
होश में आने पर व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम को पुलिस टीम को बताया।
व्यक्ति पेशे से पिकअप ड्राइवर था तथा कुछ अपराधियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर उससे उसकी पिकअप लूट ली।
IMG-20190413-WA0060
वहीं घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर तकनीकी एवं मानवीय स्रोतों के आधार पर अनुसंधान की गई जिसके आधार पर दीघरा रेल गुमटी नहर के पास लूटी गई पिकअप को बरामद कर लिया गया ।
वहीं लूट में संलिप्त चार अपराधियों को भी छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

IMG-20190413-WA0059

गिरफ्तार चारों अपराधी की पहचान,

• वैशाली जिला के बेलसर थाना क्षेत्र के नागेश्वर महतो के पुत्र राम कुमार महतो,
• मुजफ्फरपुर जिला के अरुण थाना क्षेत्र के गणेश राय के पुत्र रंजीत राय,
• वैशाली जिला के बेलसर थाना क्षेत्र के गणेश पासवान के पुत्र सत्येन्द्र पासवान,
• मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र के प्रेमी महतो के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है।
IMG-20190413-WA0056
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा एक गिरोह का संचालन किया जाता था और गिरोह के सदस्य द्वारा एक सुनियोजित ढंग से एनएच पर गुजरने वाली खाली गाड़ी वालों को जेल का सिपाही या पुलिस होने की बात बता कर अपने विश्वास में ले लिया जाता था।

उसके बाद अन्य स्थानों का भाड़ा तय किया जाता था, चालक अपराधकर्मी की बातों पर विश्वास कर लेते हैं की गाड़ी मालिक को इस भाड़ा का रुपया नहीं देना होगा और अपने आप को सुरक्षित भी समझते हैं।
इसके बाद अपराधकर्मी चालक को सेवा सत्कार कराने के बहाने पेय पदार्थ में नशा मिलाकर पिला देते हैं और गाड़ी को लूट लेते हैं।
23-20-24-IMG20190413175928-1024x576



इसके बाद अपराधकर्मी लूटे गए गाड़ी ले जाकर खरीद-बिक्री करते हैं, वहीं खरीद बिक्री करने वाले अपराधियों का भी सत्यापन किया जा चुका है उसे गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *