बिहार में जूनियर इंजीनियर की नौकरी करेंगी सनी लियोन ! जानिए क्या है माजरा - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 20 February 2019

demo-image

बिहार में जूनियर इंजीनियर की नौकरी करेंगी सनी लियोन ! जानिए क्या है माजरा



बिहार में सनी लियोनी नौकरी करने आ रही हैं. जाहिर है आप चौंक गए होंगे. लेकिन राज्य के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग यानि PHED के परिणामों को देखें तो यह सच है. दरअसल जूनियर इंजीनियर की मेरिट लिस्ट में सनी लियोन नाम की छात्रा पहले नंबर पर आयी हैं. उन्हें 98.5 स्कोर किया है और एजुकेशन प्वाइंट में 73.50 अंक मिले हैं. एक्सपेरिएंस प्वाइंट के रूप में 25 नंबर मिले हैं. इस प्रकार  वह मेरिट लिस्ट में टॉप हुई हैं.

हालांकि, यह बॉलीवुड की अभिनेत्री सनी लियोन नहीं हैं, बल्कि 13 मई, 1991 को जन्मी सनी लियोन नामक महिला हैं, जिनका एप्लिकेशन आइडी जेइसी/0031211 है और उनके पिता का नाम लियोना लियोन है.

हालांकि यह नाम सही है कि नहीं इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि मेरिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर BVCXZ  नामक अभ्यर्थी है, जिसने 92.89 स्कोर किया है. हालांकि PHED का कहना है कि इस लिस्ट पर दावा और आपत्ति के लिए 24 फरवरी तक का समय दिया है.
Screenshot_2019-02-20-13-04-37-427_com.facebook.katanaPHED द्वारा जारी परिणाम

दावा आपत्ति आने के बाद लिस्ट को एक बार फिर से जारी किया जायेगा और अंतिम सूची में दर्ज कैंडिडेट को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए बुलाकर उन्हें अंतिम तौर पर सेलेक्ट किया जायेगा.


हालांकि PHED के संयुक्त सचिव अशोक कुमार ने कहा कि गलत नाम से रजिस्ट्रेशन कर आवेदन करना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की सुविधा का दुरुपयोग है.


उनका कहना है कि ये सभी सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन में नहीं आयेंगे. इसके बाद फर्जी डाटा इंट्री करने वालों पर कार्रवाई पर भी विचार किया जा सकता है.


आपको बता दें कि हाल में ही  214 सिविल इंजीनियर के पदों के लिए कांट्रैक्ट पर यह वैकेंसी निकली थी, जिसमें जूनियर इंजीनियरों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे. इसकी मेरिट लिस्ट 15 फरवरी को प्रकाशित की गयी है.

इनपुट- NEWS 18

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *