फेनहारा थाना के मथुरापुर गांव के सीएसपी संचालक मनोज कुमार अकेला की हत्या कर लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने किया है,हत्या के बाद अपराधियों ने 1 लाख 23 हजार रुपये लूट लिये थे.फेनहारा थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को पकडा है.जबकि एक अपराधी फरार है.पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल,दो जिन्दा कारतूस और अपाची मोटरसाईकिल को बरामद किया है.वहीं सडक लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का उद्भेदन चकिया पुलिस ने किया.पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त बोलेरों को जब्त किया
है.जबकि इन अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा और गोलियों को बरामद किया है.गिरफ्तार अपराधियों के निशानेदेही पर लूटे गये टाटा 407 ट्रक को बरामद किया है.पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अपराधियों के लम्बे अपराधिक इतिहास है.जिन्हें जेल भेजा जा रहा है.और फरार चल रहे मामलों में न्यायालय से रिमांड पर लेकर पुछताछ किया जायेगा.
No comments:
Post a Comment