बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तय समय पर 12वीं और 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए है। इन परीक्षा परिणामों में कई बच्चे फेल हों गये है। उक्त फेल विद्यार्थियों में से कई को एक नंबर से फोन कर लगातार पास कराने ख़ातिर संपर्क किया जा रहा है।साथ ही फोन करने वाले का दावा है कि पैसे खर्च करने पर कर फेल को फर्स्ट डिवीजन से पास करा देगा वो भी महज 5 मिनट के अंदर आप अपना नया रिजल्ट देख पाएंगे। चुकी मामला सूबे के बच्चों के भविष्य से जुड़ा था, NNB LIVE BIHAR ने इसके सच को जानने की कवायद शुरू की। फ़ोन करने वाला जो खुद को मो. महमूद बताता है। साथ ही दावा करता है कि वो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना का कर्मचारी है के उंक्त नंबर पर हमारे सहयोगी पंकज श्रीवास्तव ने कॉल किया और उक्त दावे के बाबत बातचीत की ….
सुनिए फिर उक्त शख्स ने क्या कहा …
NNB LIVE BIHAR FACEBOOK पेज पर
No comments:
Post a Comment