पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने आज ट्वीट कर एनडीए सरकार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में खुद को शेर का बेटा बताते हुए लिखा है, मैं गीदड़ भभकी से नहीं डरता. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत शनिवार को उन्हें अपने पिता लालू प्रसाद से रिम्स में मिलने से रोका गया.
सुनो भाजपाई गुंडो, शेर का बेटा हूँ, बिहार की महान माटी का लाल हूँ। तुम्हारी गीदड़ भभकी से नहीं डरता।
माँ का दूध पिया है तो सीधे लड़ो, कायरों की तरह क्यों दुबक कर लड़ रहे हो?
राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा है, शनिवार शाम से रांची अस्पताल में इलाजरत अपने पिता से मिलने की प्रतीक्षा में हूं, लेकिन तानाशाही भाजपा सरकार नियमानुसार एक बेटे को अपने पिता से मिलने भी नहीं दे रही है. लालू जी के साथ साजिश की जा रही है. जेल सुरक्षा में और वो भी अस्पताल में इलाजरत रहते उनके कमरे में रोज छापेमारी हो रही है.
कल शाम से राँची अस्पताल में ईलाजरत अपने पिता से मिलने की प्रतीक्षा में हूँ लेकिन तानाशाही BJP सरकार नियमानुसार एक बेटे को अपने पिता से मिलने भी नहीं दे रही है।लालू जी के साथ साज़िश की जा रही है।जेल सुरक्षा में और वो भी अस्पताल में ईलाजरत रहते उनके कमरे में रोज छापामारी हो रही है।
दो सप्ताह पहले डॉक्टरों ने जेल अधीक्षक को लालू जी का इको और X-Ray कराने को कहा था। लेकिन वह इसलिए नहीं हो पा रहा है कि उन्हें दूसरी बिल्डिंग में ले जाने के लिए सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।यह अन्याय है। सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है। यह सरासर मानवीय मूल्यों का उल्लंघन है।
उन्होंने बताया कि दो सप्ताह पहले डॉक्टरों ने जेल अधीक्षक को लालू यादव का इको और एक्स-रे कराने को कहा था. लेकिन, वह इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि उन्हें दूसरी बिल्डिंग में ले जाने के लिए सुरक्षा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. यह अन्याय है. सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है. यह सरासर मानवीय मूल्यों का उल्लंघन है.
गौरतलब है कि शनिवार को लालू प्रसाद यादव से रांची के रिम्स में मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव को राजद सुप्रीमो से मुलाकात करने से रोक दिया गया था. लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी शाम तकरीबन 5.50 बजे उनसे मिलने रिम्स पहुंचे थे, लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया. गेट पर मौजूद पुलिस के जवानों ने वक्त का हवाला देकर लालू यादव से मिलने की इजाजत नहीं दी. जिसके बाद तेजस्वी ने जेल के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि रिश्तेदारों के लिए ऐसा नहीं है. गौर हो कि चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव इस वक्त रांची स्थित रिम्स में भर्ती हैं.
No comments:
Post a Comment