शराब से भरी एक कार पलटी। - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 5 April 2019

demo-image

शराब से भरी एक कार पलटी।

पवन कुमार मिश्रा पत्रकार की रिपोर्ट।

.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEieSjz_-Ow-6RwPSjeJKdSWjK1_HGdoxgbe3HYKAAdcJx2Pt_O9NGcZa0b5CLsPUPK_M9kl0RkraEItj4waUS0qZQYCcVIDB4Z_GNmbyjjwpYF5iKJZG-2ojJZEUCdntF12zYlRtVqPaCkd/
ढाका । कुशमहावा-पचपकड़ी मुख्य पथ के कुसमहावा पशु मेला बगीचा नजदीक गुरुवार को दोपहर शराब से भरी एक हुंडई कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MH-01-GA-1801 है। नेपाल की ओर से उक्त कार में शराब लाया जा रहा था। राहगीरों के अनुसार चलाक शराब के नशे में होने के कारण से यह घटना घटी है। चालक ने शराब भरी कार को पचपकड़ी की ओर ले जा रहा था। घटना स्थल से चालक फरार बताया जा रहा है। समाचार संप्रेषण तक कारोबारी का नाम पता मालूम नहीं चल पाया है। वहीं स्थानीय चौकीदार की सूचना पर ढाका थाना के पुलिस पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है। कि कुंडवाचैनपुर व गुआबारी कैम्प के एसएसबी के जवान भारत नेपाल सीमा पर अपने कर्तव्य पर रहते हुए भी दिन के उजाले में नेपाल से शराब लाना। जो सुरक्षा चक्र पर एक सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। कहीं ना कहीं सुरक्षा चक्र में सेंध है। जिसका फायदा शराब कारोबारी उठा रहा है। वहीं पुष्टि करते हुए थाना के एस०आई सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि शराब से भरी कार को थाने ले जाया जा रहा है। शराब कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *